आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। उपायुक्त एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी अपूर्व देवगन ने आज लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनसाधारण में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वोटर वैरिफायबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) की जानकारी एवं जागरूकता को लेकर उपायुक्त कार्यालय के परिसर से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए अपूर्व देवगन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश के दिशा-निर्देशानुसार ये प्रचार वाहन ज़िला की पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के सभी मतदान केंन्द्रो में मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वोटर वैरिफायबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) की कार्य प्रणाली से संबंधित जागरूकता एवं जानकारी प्रदान करेगा ।
साथ में उन्होंने यह भी बताया कि ज़िला के पांचों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के तहत कुल 631 मतदान केंद्र हैं। इनमें विधानसभा क्षेत्र चंबा के तहत 122 मतदान केंद्र , डलहौजी विधानसभा क्षेत्र में 113 मतदान केंद्र,भटियात विधानसभा क्षेत्र में 121मतदान केंद्र,चुराह विधानसभा क्षेत्र में 123 मतदान केंद्र और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र भरमौर के 152 मतदान केन्द्रों के तहत उपमंडल भरमौर में 113 तथा उपमंडल पांगी में 39 मतदान केंद्रों पर प्रशिक्षित इंजीनियर का दल ईवीएम तथा वीवी पैट की जागरूकता एवं जानकारी को लेकर प्रशिक्षण सत्र आयोजित करेगा ।
यह भी पढ़े:-मोदी की दस वर्षों की पहचान सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण – नवीन शर्मा
अपूर्व देवगन ने आगे बताया कि इस दौरान ईवीएम प्रशिक्षक इंजीनियरों का दल प्रत्येक मतदान केंद्र पर निर्धारित कार्यक्रम के तहत पारदर्शी तरीके से ईवीएम तथा वीवीपैट के माध्यम से मतदान करने की संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी से जनसाधारण को अवगत करवाएगा।