उपायुक्त जतिन लाल ने सुशासन सूचकांक पर ली समीक्षा बैठक

0
20

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

ऊना। उपायुक्त ऊना जतिन लाल की अध्यक्षता में जिला सुशासन सूचकांक की प्रगति की समीक्षा को लेकर डीसी कार्यालय के एनआईसी हॉल में एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति, आंकड़ों की सटीकता और विभागीय प्रदर्शन पर विस्तृत चर्चा की गई। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन का उद्देश्य सुशासन के निर्धारित सभी मानकों पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करना है, ताकि आम जनता को बेहतर, पारदर्शी और समयबद्ध सेवाएं सुनिश्चित की जा सकें। उन्होंने विभागों को निर्देश दिए कि वे प्रस्तुत किए जा रहे आंकड़ों की शुद्धता और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान दें, क्योंकि यही सूचकांक के सही मूल्यांकन की नींव है।

इस दौरान बैठक में 9 प्रमुख थीम, 22 फोकस क्षेत्र और 128 संकेतकों के अंतर्गत विभागवार प्रगति की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण विकास, राजस्व तथा श्रम एवं रोजगार विभाग को एक सप्ताह के भीतर अद्यतन व संशोधित डेटा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इस बैठक में आवश्यक बुनियादी ढांचे, मानव विकास, सामाजिक सुरक्षा, महिलाएं और बच्चे, कानून-व्यवस्था, पर्यावरण संरक्षण, पारदर्शिता और जवाबदेही, आर्थिक प्रदर्शन तथा भूमि एवं राजस्व प्रबंधन जैसे विषयों पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। इस बैठक में जिला सांख्यिकी अधिकारी अशोक कुमार, एएसपी सुरिंदर शर्मा, संयुक्त निदेशक उद्योग अंशुल धीमान, जिला आयुष अधिकारी डॉ. किरण शर्मा, जिला विकास अधिकारी रमनवीर चौहान, जिला कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र कुमार, जिला श्रम अधिकारी अक्षय शर्मा, उप निदेशक कृषि कुलभूषण धीमान, उप निदेशक बागवानी के.के. भारद्वाज, जिला राजस्व अधिकारी अजय सिंह, डीएफसीसी राजीव शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे है।