उपायुक्त ने किया मशहूर हिंदी के गायक कुमार शानू व हिमाचल प्रदेश नाटी किंग दलीप चौहान सिरमौरी की ओर से गाए युगल गीत के वीडियो का विमोचन 

0
1
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
कुल्लू। उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने हिंदी फिल्मों के प्रसिद्ध  गायक कुमार शानू  व हिमाचल प्रदेश नाटी किंग   दलीप चौहान  सिरमौरी  के युगल गीत के वीडियो का  विमोचन किया। हम है पहाड़ी ,  वीडियो गाने में हिंदी फिल्मों के प्रसिद्ध गायक कुमार शानू  व दिलीप सिरमौरी  ने स्वर  दिया है  गाने का फ़िल्माकन हिमाचल प्रदेश के शिमला ,सोलन व कुल्लू के मनाली  में  किया गया है।
उपायुक्त ने कहा कि प्रसिद्ध गायक कुमार शानू  व दिलीप सिरमौरी के युगल गीत, हम है पहाड़ी ,से हिमाचल प्रदेश के समृद्ध  लोक संस्कृति को संरक्षण के  साथ साथ  देश-विदेश में प्रचार प्रसार भी सुनिश्चित होगा। उन्होंने दिलीप सिरमौरी को बधाई दी तथा  उम्मीद जाहिर की  कि आने वाले समय में भी दिलीप सिरमौरी इसी प्रकार प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण व प्रचार प्रसार में  अहम भूमिका निभाते रहेंगे । इस अवसर पर जिला लोक संपर्क अधिकारी नरेंद्र शर्मा कुल्लू  के प्रसिद्ध गायक रमेश ठाकुर व अन्य उपस्थित थे।