आदर्श हिमाचल ब्यूरों
मंडी। बाल संरक्षण इकाई के तत्वावधान में जंजैहली में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग, सिराज खंड के 120 से अधिक कर्मचारियों ने भाग लिया। इस शिविर की अध्यक्षता करते हुए जिला बाल संरक्षण अधिकारी एन.आर. ठाकुर ने मिशन वात्सल्य, मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना और इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से अनाथ और असहाय बच्चों को शिक्षा, सुरक्षा और बेहतर भविष्य की दिशा में स्थायी सहायता मिल रही है। उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों से आह्वान किया कि कोई भी पात्र बच्चा योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।
इस दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी रमेशचंद ठाकुर ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, देई योजना, पोषण अभियान सहित विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने इन योजनाओं से अधिकाधिक लोगों को जोड़ने का आग्रह किया। संरक्षण अधिकारी शैलजा अवस्थी ने बाल विवाह के दुष्परिणामों, स्पॉन्सरशिप योजना, आफ्टर केयर योजना तथा दत्तक ग्रहण प्रक्रिया से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्रतिभागियों की शंकाओं का समाधान भी किया गया और संबंधित प्रचार सामग्री वितरित की गई।