देवभूमि फिर हुई शर्मसार, तीन दरिंदों ने 22 साल की युवती को बनाया हवस का शिकार

0
3

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

ऊना। देवभूमि हिमाचल एक बार फिर से शर्मसार हो गया है। जिला ऊना में तीन दरिंदों ने 22 साल की युवती को हवस का शिकार बना डाला। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 376डी के तहत केस दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक इन तीन दरिंदों ने युवती को बहला-फुसलाकर घर के बाहर बुलाया। इसके बाद उन्होंने उसे डरा-धमका कर सामुहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया। पीड़िता ने पुलिस के पास शिकायत में बताया कि आरोपी युवकों में से एक ने पहले उसे बहला.फुसलाकर घर से बाहर बुलाया तथा उसके बाद तीनों युवकों ने मिलकर डरा – धमका कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं आरोपियों ने जाते-जाते पीड़ित युवती को घटना के बारे में किसी से नहीं कहने की भी धमकी दी थी। वारदात के बाद अपने घर पहुंची पीड़िता ने परिजनों को अपने साथ हुए अत्याचार की जानकारी दी जिसके बाद वो उसे लेकर महिला थाना ऊना पहुंचे और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। डीएसपी अनिल मेहता ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगीं।