गाहर पंचायत में किए गए हैं इतने करोड़ रूपये के विकासात्मक कार्य

0
6

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

कुल्लू। शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार कोविड-19 संकट के बावजूद विकास गतिविधियों को गति प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में धन की कोई कमी नहीं है। कुल्लू जिला में अनेक परियोजनाओं के निर्माण कार्य प्रगति पर हैं।
गोविंद ठाकुर ने यह बात मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 15 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित गाहर पंचायत भवन के लोकार्पण के उपरांत लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि अकेले गाहहर पंचायत में पिछले अढ़ाई सालों के दौरान 1.84 करोड़ रुपये के विकास कार्य किए गए हैं। उन्होंने कहा कि 14वें वितायोग में इस पंचायत को 14 लाख रुपये की राशि उपलब्ध हुई। मनरेगा में 21.35 लाख रुपये के कार्य किए जा रहे हैं। जिला परिषद को 7.95 लाख प्राप्त हुए जो पूरे खर्च किये जा चुके हैं।
गोविंद ठाकुर ने कहा कि कोरोना संकट से सभी को मिलकर लड़ना है। संकट की इस घड़ी में टिक्का टिप्पणी करना स्वस्थ परंपरा नहीं है। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान जिलाभर में कुन्ज लाल ठाकुर दामोदरी देवी मेमोरियल न्यास से सभी प्रवासियों के लिए राशन और भोजन वितरित किया गया। गांव गांव तक लोगों को मास्क प्रदान करने के लिए 30 हजार मीटर कपड़ा महिला मण्डलों व स्वयं सहायता समूहों में वितरित किया गया और स्थानीय तौर पर मास्क तैयार करवाकर वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि वह कोरोना मरीजों से निजी तौर पर बात करते हैं और उनका मनोबल बढ़ाते हैं।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि 50 प्रतिशत अध्यापकों की उपस्थिति के साथ स्कूलों को खोलने के आदेश जारी किए गए हैं, लेकिन बच्चे अपने अभिभावकों की लिखित अनुमति से ही स्कूल में आ सकते हैं। बहरहाल, आॅनलाईन अध्ययन को प्रोत्साहन दिया जा रहा है और बच्चों की शिक्षा इस प्रणाली से सुचारू ढंग से चल रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर किसी प्रकार का जोखिम नहीं उठाया जा सकता। उन्होंने लोगों से अपील की कि माॅस्क का गंभीरतापूर्वक प्रयोग करें। बिना मास्क के घरों से बाहर रहना आपको मुसीबत में डाल सकता है। सामाजिक दूरी का भी विशष ध्यान रखें।
गोविंद ठाकुर ने कहा कि 3 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अत्याधुनिक अटल टनल रोहतांग का लोकार्पण करेंगे। सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस टनल से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
इससे पूर्व, स्थानीय पंचायत के पूर्व प्रधान ठाकुर चंद कोटिया ने स्वागत किया तथा ग्राम पंचायत के लिए विभिन्न मांगे रखी।
शिक्षा मंत्री की धर्मपत्नी रजनी ठाकुर, हैण्डलूम के अध्यक्ष रोशन लाल शर्मा, भाजपा महामंत्री अखिलेष कपूर, प्रधान कमला कोटिया, पंचायत समिति सदस्य अमरा देवी, उप प्रधान चमन लाल, श्याम कुल्लवी, अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष शिव चंद, रूकमणी देवी, अमर चंद ठाकुर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर मौजूद रहे।