आदर्श हिमाचल ब्यूरों
धर्मशाला। धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल की तैयारियों को लेकर एडीएम शिल्पी बेक्टा ने आयोजन समिति और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने बताया कि यह फिल्म फेस्टिवल 30 अक्टूबर से 2 नवंबर, 2025 तक धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा। एडीएम शिल्पी बेक्टा ने कहा कि प्रशासन इस आयोजन के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करेगा। उन्होंने इस तरह के आयोजनों को पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण बताया, इस वर्ष के फेस्टिवल में देश-विदेश की अंतरराष्ट्रीय फिल्मों को शामिल किया जाएगा और अनेक फिल्मकार तथा प्रतिभागी धर्मशाला में शामिल होंगे।
इसी दौरान उन्होंने यह भी कहा कि यह आयोजन फिल्म मेकिंग और संबंधित क्षेत्रों में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए सीखने का अवसर भी होगा। फेस्टिवल में कई प्रसिद्ध फिल्मकार धर्मशाला में अपने अनुभव साझा करेंगे, जिससे स्थानीय युवा फिल्म मेकिंग के माध्यम से अपनी संस्कृति को बढ़ावा दे सकेंगे। फिल्म फेस्टिवल की प्रबंधक ऋतु सरीन ने बताया कि इस साल 14वें संस्करण का आयोजन अपर धर्मशाला के नड्डी स्थित डल झील के पास ‘तिब्बती चिल्ड्रन विलेज’ (टीसीवी) में किया जाएगा, उन्होंने बताया कि फेस्टिवल में चार स्क्रीन पर फिल्में दिखाई जाएंगी और लोगों से अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने की अपील की है। इस मौके पर सहायक आयुक्त जगदीप कंवर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अदिति सिंह, एसडीएम मोहित रत्न, आरटीओ मनीष सोनी, एचपीसीए के कर्नल एचएस मन्हास, पर्यटन विभाग के कैलाश चंद्र ठाकुर, उच्चतर शिक्षा विभाग के नवदीप ठाकुर सहित अन्य अधिकारी और होटल एसोसिएशन के प्रतिनिधि मौजूद थे।