दिनेश गोलियां ने जीता हिंद केसरी का खिताब, विधायक दलीप ठाकुर ने किया सम्मानित

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
मंडी। बलद्वाडा में हिंद केसरी दंगल का आयोजन किया गया। हिंद केसरी खिताब के लिए दिनेश गोलियां व विनिया जम्मू के बीच मुकाबला हुआ। दिनेश गोलियां ने विनिया को पटकनी देते हुए। खिताब अपने नाम कर लिया। विजेता पहलवान को 75000 हजार रुपये तथा गुर्ज व उपविजेता को पचास हजार रुपये व ट्राफी दी गई। स्पेशल कुश्ती मेजर डेरा बाबा नानक व राजू रेईयां वाला के बीच कराई गई। कुश्ती बराबरी पर रही। दोनों 40000 हजार रुपये दिए गए।
बड़ी माली की कुश्ती फारूक व पी टी के बीच हुई। जिसमें फारूक विजेता तथा पी टी उपविजेता रहा। विजेता पहलवान को 11000 हजार रुपये तथा उपविजेता को 9000 हजार रुपये दिए गए। छोटी माली का मुकाबला मखन चंडीगढ़ व अमन राई वाला के बीच हुआ। जिस में मखन विजेता तथा अमन उपविजेता रहा। विजेता पहलवान को 5100 रुपये तथा उपविजेता को 4100 सौ रुपए दिए गए। विजेता उपविजेता पहलवानों को सरकाघाट के विधायक दलीप ठाकुर ने सम्मानित किया। इस अवसर पर बलद्वाडा पंचायत की प्रधान ज्ञानो देवी कुश्ती कमेटी के प्रधान अशोक शर्मा कमेटी के सचिव रमेश ठाकुर अरविंद ठाकुर कैप्टन चौधरी राम ठाकुर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Ads