आदर्श हिमाचल ब्यूरों
ऊना। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ऊना द्वारा “समर्थ 2025” कार्यक्रम के अंतर्गत आपदा प्रबंधन और सुरक्षित भवन निर्माण पर जन जागरूकता अभियान रविवार को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अभियान के दौरान सूचना एवं जन संपर्क विभाग से सूचीबद्ध आर.के. कला मंच चिंतपूर्णी के कलाकारों ने गगरेट और शिववाड़ी क्षेत्रों के ग्रामीणों को भूकंप-सुरक्षित भवन निर्माण और आपदा जोखिम न्यूनीकरण के महत्व के बारे में जानकारी दी गई।
इसी दौरान कलाकारों ने नाट्य और संवाद के माध्यम से ग्रामीणों को बताया कि भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं के दौरान जान माल की सुरक्षा के लिए भूकंपरोधी मकान बनाना अत्यंत आवश्यक है और उन्होंने भवन निर्माण में सामूहिक प्रयासों और सुरक्षित तकनीकों के उपयोग पर जोर दिया। इस अभियान में ग्रामीणों को सुरक्षित भवन निर्माण की तकनीकी जानकारियाँ भी दी गईं, जिनमें उत्तम सीमेंट मोर्टार का प्रयोग, क्षैतिज भूकंपरोधी बैंड, दीवारों का सुदृढ़ीकरण, उद्घाटन के पास जांब्स, पिलर निर्माण, पाइलिंग, कंक्रीट की गुणवत्ता और नींव निर्माण के सही तरीके शामिल थे और साथ ही सलाह दी गई कि किसी भी संरचनात्मक परिवर्तन से पहले विशेषज्ञ की राय अवश्य लें।











