आदर्श हिमाचल ब्यूरों
हमीरपुर। अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस (IDDRR) के अवसर पर ‘समर्थ-2025’ जागरूकता अभियान के तहत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहयोग से एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम बमसन की ग्राम पंचायत बारीं के गांव छत्रैल में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में त्रिवेणी कला संगम के लोक कलाकारों ने गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से आपदा से बचाव के उपाय तथा नशे के दुष्प्रभावों के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया और कलाकार अनु शर्मा ने गीतों से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। नाटकों के जरिये सामाजिक कुरीतियों पर भी कड़ा प्रहार किया गया।
इस दौरान बारी पंचायत प्रधान रविंद्र ठाकुर ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग और कलाकारों का आपदा प्रबंधन व सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समय समय पर आयोजित किए जाते रहेंगे जिससे सरकार की योजनाएं और आपदा प्रबंधन से जुड़ी जानकारियां सीधे जनता तक पहुंचे। इस कार्यक्रम में महिला मंडल की प्रधान मनोरमा देवी, राकेश चौहान, प्रकाश चंद, हंसराज, अमरनाथ चौहान सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित रहे और इस कार्यक्रम का सफल आयोजन होने पर कलाकारों को लोगों ने जमकर तालियों से सराहा गया।