पंचायत स्तर पर तैयार किए जा रहे हैं आपदा प्रबंधन वालंटियर्स

0
7

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

हमीरपुर| जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के अध्यक्ष और उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि पंचायत स्तर पर आपदा प्रबंधन के लिए वॉलंटियर्स की टास्क फोर्स तैयार करने के तहत इस महीने से जिले के छह ब्लॉकों में प्रशिक्षण कार्यक्रमों की अगली कड़ी शुरू की जाएगी। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को सभी पंचायत प्रतिनिधि, सचिव, रोजगार सेवक, आंगनवाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं, महिला और युवक मंडलों के पदाधिकारियों तथा 45 वर्ष से कम आयु के इच्छुक वॉलंटियर्स की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

इस दौरान प्रशिक्षण में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को आधार कार्ड, बैंक खाते की कॉपी और पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना अनिवार्य होगा, और अधिक जानकारी के लिए डीडीएमए के फोन नंबर 01972-221277 पर संपर्क किया जा सकता है। यह पहल पंचायत स्तर पर आपदा प्रबंधन को मजबूत करने के उद्देश्य से शुरू की गई है।