ग्राम सुधार सभा रिवाड़ी की बैठक में गांव के सुधार के संबंध में हुई चर्चा

0
6
रविवार को ग्राम सुधार सभा रिवाड़ी ने राम मंदिर के परिसर में एक बैठक आयोजित की जिसकी अध्यक्षता ग्राम सुधार सभा के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने की।
रविवार को ग्राम सुधार सभा रिवाड़ी ने राम मंदिर के परिसर में एक बैठक आयोजित की जिसकी अध्यक्षता ग्राम सुधार सभा के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने की।
दीवान राजा 
आनी। ग्राम सुधार सभा रिवाड़ी ने रविवार को राम मंदिर के परिसर में एक बैठक आयोजित की जिसकी अध्यक्षता ग्राम सुधार सभा के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने की।  इस बैठक में गांव में पेश आ रही विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। ख़ासतौर पर पानी की चरमराई व्यवस्था पर ग्राम सुधार सभा ने गहरी चिंता जताई। मुकेश शर्मा ने कहा कि गांव में पानी के वितरण की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। उन्होंने कहा कि गांव में कभी चार दिन बाद तो कभी हप्ते तो कभी दस दिनों बाद पानी आता है जिससे ग्रामीण परेशान है।
उन्होंने कहा कि पीने के पानी के वितरण की यह अव्यवस्था ग्रामीणों पर भारी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि कई बार विभाग को इस विकराल समस्या के बारे में सूचित भी किया गया लेकिन अभी तक स्तिथि जस की तस बनी हुई है। बता दें,रिवाड़ी गांव में करीब 120 परिवार रहते हैं लेकिन पानी की किल्लत के चलते रोजमर्रा के कार्यों में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम सुधार सभा के सदस्यों ने सरकार व विभाग से मांग की है कि जल्द इस समस्या को सुलझाया जाए अन्यथा मजूबरन ग्रामीणों को सड़कों पर उतर कर आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा ।