आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। स्नो सिटी नारकंडा के साथ लगते कुमारसैन के छोटे से गाँव गलानी की बेटी रिशीता सोशल मीडिया पर काफ़ी चर्चा में है रिशीता ने अपने पहाड़ी गानो में कीए हुए नृत्य से हज़ारों लोगो को अपना फैन बनाया है रिशीता की उम्र केवल 16 वर्ष है और इतनी छोटी उम्र में ही इस बच्ची ने अपने घर व गाँव का नाम रोशन कर डाला है रिशीता दसवीं कक्षा की पढ़ाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गलानी से प्राप्त कर रही है।
रिशीता का कहना है कि उन्हें पहाड़ी गानो में नृत्य करना व सुनना बहुत अच्छा लगता है। हिमाचल की संस्कृति के लिए यहएक गर्व की बात है कि इतनी कम उम्र में ही हिमाचल के बच्चे अपनी संस्कृति के लिए तत्पर है रिशीता ने अपनी विडियो बनाने की शूरूआत 2020 लाॅकडाउन के समय में की जब लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल था व अन्य कलाकार भी प्रस्सतुती नही दे पा रहे थे तो रिशिता जैसे नन्हें कलाकारों ने लोगों को खुब झुमाया