आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत ज़िला शिकायत निवारण समिति का गठन किया है। इस सम्बन्ध में आवश्यक आदेश जारी किए गए हैं। यह समिति लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत ज़ब्त नकदी इत्यादि के सम्बन्ध में आमजन को असुविधा से बचाने और उनकी शिकायतों के निवारण के लिए गठित की गई है।
यह भी पढ़े:- व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर व्यवस्था बर्बाद करना बंद करे सरकार -जयराम ठाकुर
अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय कुमार यादव को निर्वाचन व्यय अनुश्रवण प्रकोष्ठ का प्रभारी नियुक्त कया गया है। उनसे कार्यालय दूरभाष नम्बर 01792-223705 तथा मोबाईल नम्बर 98162-41915 पर सम्पर्क किया जा सकता है। ज़िला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक सुरेन्द्र कुमार ठाकुर को समन्वयक नियुक्त किया गया है। उनसे कार्यालय दूरभाष नम्बर 01792-230528 तथा मोबाईल नम्बर 78892-68020 पर सम्पर्क किया जा सकता है। ज़िला कोषाधिकारी गोपी चंद शर्मा को सदस्य नियुक्त किया गया है। उनसे कार्यालय दूरभाष नम्बर 01792-223709 तथा मोबाईल नम्ब्र 94182-95157 पर सम्पर्क किया जा सकता है।