आदर्श हिमाचल ब्यूरों
हमीरपुर। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ग्राम पंचायत नारा दरबोर में राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत जिला स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार ने की। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 से शुरू हुए पोषण अभियान के तहत हर वर्ष सितंबर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष आठवां पोषण माह 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है, जिसका मुख्य थीम “राइट न्यूट्रिशन, हेल्दी लाइफ” रखा गया है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि इस अभियान के मुख्य उद्देश्य चीनी और तेल के सीमित सेवन से मोटापा कम करना, प्रारंभिक बचपन की देखभाल और शिक्षा को बढ़ावा देना, शिशुओं एवं बच्चों की आहार पद्धतियों में सुधार, पोषण में पुरुषों की भागीदारी और स्थानीय पौष्टिक खाद्य संसाधनों को बढ़ावा देना हैं। अनिल कुमार ने बताया कि जिले के सभी 1351 आंगनवाड़ी केंद्रों पर विविध गतिविधियों के माध्यम से पोषण माह को जन आंदोलन का रूप दिया जा रहा है, उन्होंने आमजन से इस अभियान में सक्रिय भागीदारी की अपील भी की। इस शिविर के दौरान छह माह की आयु पूर्ण कर चुकी बालिकाओं का अन्नप्राशन संस्कार किया गया तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं महिलाओं द्वारा लगभग 35 स्थानीय पारंपरिक एवं पौष्टिक व्यंजनों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी संजय गर्ग ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में अनेक स्थानीय सब्जियां और पारंपरिक व्यंजन उपलब्ध हैं, जो बच्चों के पोषण के लिए अत्यंत लाभकारी हैं और उन्होंने इन व्यंजनों को बच्चों के दैनिक आहार में शामिल करने की अपील की है।