जिला स्तरीय लम्बी व मध्यम दूरी की दौड़ो 3000 मीटर व 5000 मीटर का हुआ आयोजन

0
4

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

 

 सोलन: जिला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय सोलन द्वारा विभागीय गतिविधियों के अन्तर्गत जिला स्तरीय लम्बी व मध्यम दूरी की दौड़ो (3000 मीटर व 5000 मीटर) का आयोजन दुर्गा पब्लिक स्कूल शराणू में किया गया। जिसमें 57 प्रभिागियों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता 13 से 15 वर्ष आयु वर्ग के लिए 3000 मीटर तथा 5000 मीटर की दौडे़ं 16 से 19 वर्ष आयु वर्ग के लड़के व लड़कियों के लिए आयोजित की गई तथा दोनों वर्गो में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वालों को क्रमशः 6000 रुपये, 5000 रुपये व 4000 रूपये नकद राशि पुरस्कार के रूप में दी गई।

 

इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि उपमण्डलाधिकारी सोलन अजय कुमार यादव रहें। मुख्य अतिथि ने विजेताओं को नकद ईनाम व मैडल वितरित किए तथा साथ ही जिला स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएँ दी और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु डटकर प्रयास करने की सलाह दी।

 

इस प्रतियोगिता में 3000 मीटर दौड़ में लड़कियों के वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान गुरूनानक पब्लिक स्कूल जगातखाना की जसप्रीत, ज्योति व प्रिया ने हासिल किया। 3000 मीटर दौड़ में लड़कों के वर्ग में प्रथम स्थान नालागढ़ के दिनेश यादव, द्वितीय स्थान सोलन के सुमित रघूवंषी व तृतीय स्थान सोलन के पवन कुमार ने हासिल किया। 5000 मीटर दौड़ में लड़कियों के वर्ग में प्रथम स्थान कन्नू प्रिया, बद्दी, द्वितीय स्थान रिधम, गुरू नानक पब्लिक स्कूल जगातखाना व तृतीय स्थान ममता, सोलन ने प्राप्त किया।

 

5000 मीटर लड़कों के वर्ग में प्रथम स्थान राघव, नालागढ़, द्वितीय स्थान सतीष नालागढ़ व तृतीय स्थान अनमोल शर्मा बरोटीवाला ने हासिल किया। जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी भूपेन्द्र वर्मा ने मुख्य अतिथि का कार्यक्रम में शिरकत करने पर आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही दुर्गा पब्लिक स्कूल प्रबन्धन का भी उनके सहयोग के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में जिन प्रतिभागियों ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया हैं।

 

वे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे जिसका आयोजन हमीरपुर में 29 दिसम्बर को किया जाएगा तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 15,000 रुपये,10,000 रुपये व 8,000 रुपये की नकद राशि ईनाम के रूप में दी जाएगी। इस अवसर पर दुर्गा पब्लिक स्कूल से माधव सिंह व खेल विभाग के संजीव ठाकुर, ज्योति पठानिया, सीता राम शर्मा, रक्षा वर्मा, जय प्रकाश, मोहित, चंकित मौजूद रहें।