आदर्श हिमाचल ब्यूरों
मंडी। खेल परिषद की बैठक उपायुक्त एवं अध्यक्ष अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय के वीसी रूम में आयोजित की गई। इस बैठक में खेल अधोसंरचना के विकास, खिलाड़ियों के कल्याण और परिषद की आय-व्यय योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। उपायुक्त ने कहा कि मंडी के युवा खेलों के क्षेत्र में कई कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं और खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाना जिला खेल परिषद की प्राथमिकता है। उन्होंने पड्डल मैदान में कोचिंग मैकेनिज्म को और मजबूत बनाने, बैडमिंटन हॉल की छत पर 7 किलोवॉट का सोलर प्लांट लगाने और पड्डल मैदान की सोलर लाइट्स की मरम्मत के निर्देश दिए। रात्रि में खेल की सुविधा के लिए हाई मास्ट लाइट लगाने की संभावनाओं और खिलाड़ियों के लिए सिंथेटिक ट्रैक बिछाने के विकल्पों पर भी विचार किया गया।
इस दौरान बैठक में पैविलियन में स्टैंड निर्माण की योजना बनाई गई, जिसमें निजी संस्थानों का सहयोग भी लिया जाएगा। इस प्रशिक्षण एकेडमी के लिए पड्डल मैदान का प्रयोग खेल परिषद से अनुमति लेने पर ही संभव होगा और शुल्क व नियमों का पालन अनिवार्य होगा। इसके अलावा, परिषद द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को इस वित्त वर्ष में भी जारी रखने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में वर्ष 2024-25 का आय-व्यय अनुमोदित किया गया और वर्ष 2025-26 के अनुमानित आय-व्यय पर चर्चा की गई और बैठक का संचालन जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी कविता ठाकुर ने किया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त गुरसिमर सिंह, एस.डी.एम. सदर मंडी रूपिंदर कौर, डी.एस.पी. दिनेश कुमार, परिषद सदस्य सुखदेव ठाकुर, अनिल सेन, हेमंत राज वैद्य, जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय कुमार यादव, जुडो संघ मंडी के महासचिव जोगिंदर सिंह आजाद सहित अन्य सरकारी और गैर-सरकारी सदस्य उपस्थित रहे है।











