आदर्श हिमाचल ब्यूरों
मंडी। दीपावली के पावन अवसर पर आपदा प्रभावित परिवारों की आर्थिक सहायता और आजीविका समर्थन के लिए मंडी में दीपावली मांडव हिम ईरा आजीविका मेला का शुभारंभ किया गया। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने इंदिरा मार्केट में रिबन काटकर 15 से 19 अक्टूबर तक चलने वाले इस मेले का उद्घाटन किया। उपायुक्त ने कहा कि यह मेला उन परिवारों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है जिनकी आजीविका हालिया प्राकृतिक आपदा के कारण प्रभावित हुई है। यह आयोजन राष्ट्रीय और राज्य आजीविका मिशन के तहत जिले के 14 विकास खंडों के स्वयं सहायता समूहों एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की सक्रिय भागीदारी से संचालित हो रहा है।
इस दौरान उन्होंने बताया कि 16 अक्टूबर को भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी मंडी की ओर से रक्तदान शिविर भी इसी स्थान पर आयोजित किया जाएगा। उपायुक्त ने सभी नागरिकों, युवाओं और संस्थाओं से इस नेक काम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की। उपायुक्त ने दिव्यांगजनों को व्हील चेयर भी भेंट की और मेले में 24 निःशुल्क स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें स्थानीय हस्तशिल्प, हैंडलूम उत्पाद, मिट्टी के दीये, पाइन नीडल के उत्पाद, शहद, घी, मिलेट उत्पाद एवं दीपावली विशेष मिठाइयां उपलब्ध हैं। उन्होंने आम जनता से मेले में खरीदारी कर आपदा प्रभावित परिवारों का सहयोग करने का आग्रह किया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त गुरसिमर सिंह, एडीएम डॉ. मदन कुमार, जिला विकास अधिकारी गोपी चंद पाठक, खंड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे है।