अस्पतालों में अनुबंध चिकित्सकों की ग्रेड पे कटौती को लेकर चिकित्सकों ने काले बिल्ले लगाकर सरकार के खिलाफ किया खूब विरोध

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

कुल्लू। प्रदेश के अस्पतालों में अनुबंध पर तैनात चिकित्सकों के ग्रेड पे में कटौती से नाराज चिकित्सकों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कुल्लू जिला के सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों में चिकित्सकों ने काले बिल्ले लगाकर विरोध जताया। चिकित्सकों ने सरकार को मांगें जल्द से जल्द पूरी न करने पर नौ अगस्त को दो घंटे की पेन डाउन हड़ताल की चेतावनी भी दी है।

Ads

यह भी पढ़ेंः- आम आदमी पार्टी प्रदेश किसान मोर्चा के अध्यक्ष बने विकेंद्र सूद, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

प्रदेश मेडिकल डॉक्टर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डाण् ओमपाल शर्मा ने बताया कि ग्रेड पे की कटौती प्रदेश के कई स्वास्थ्य संस्थानों में तैनात अनुबंध चिकित्सकों की गई है। चार वर्ष पूर्व से अनुबंध पर कार्यरत कर्मियों एवं चिकित्सकों को ग्रेड पे सरकार की ओर से दी जा रही थी। सरकार द्वारा की जा रही कटौती से हर अनुबंध चिकित्सक को लगभग नौ हजार रुपए प्रति माह नुकसान है।

चिकित्सकों की मांग है कि सरकार अपनी स्थिति को स्पष्ट करे और इस अन्याय को बंद करे। इसी मुद्दे को लेकर डॉक्टरों ने काले बिल्ले लगाकर विरोध जताना शुरू किया है। इस अवसर पर डा. ओम पाल शर्मा हिमाचल प्रदेश चिकित्सक संघ के भूतपूर्व प्रधान व वर्तमान में मुख्य सलाहकार कुल्लू शाखा व सह सलाहकार प्रदेश हिमाचल प्रदेश चिकित्सक संघ ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया।

इस अवसर पर  डा. ओम पाल शर्मा हिमाचल प्रदेश चिकित्सक संघ के भूतपूर्व प्रधान व वर्तमान में मुख्य सलाहकार कुल्लू शाखा व सह सलाहकार प्रदेश हिमाचल  प्रदेश  चिकित्सक संघ ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। इस अवसर पर कुल्लू शाखा के प्रधान डा. हीरा लाल बोध, उपप्रधान डा. सुनील पुजारा, कोषाध्यक्ष डा. सत्य व्रत वैद्य, डा. नरेश कुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा कुल्लू शाखा के अन्य चिकित्सक भी उपस्थित रहे।