आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। राजधानी शिमला के मशोबरा के तहत ठेला गांव में युवक ने जहर खाकर जान दे दी। मृतक की पहचान शीशराम के तौर पर हुई है। घटना बीती रात की है। तबीयत बिगड़ने पर स्वजन उसे अस्पताल लेकर आए, जहां पर उसकी मौत हो गई। युवक ने जान क्यों दीए इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है।
शीशराम अविवाहित था और दिहाड़ी.मजदूरी करता था। पुलिस को घटनास्थल से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस अधीक्षक ओमापति जम्वाल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।