आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। डी पी ई संघ हिमाचल प्रदेश ने शिक्षा विभाग से मांग की है कि पी ई टी से डीपी ई के पदों पर प्रमोशन शीघ्र की जाए। संघ के प्रदेश अध्यक्ष मोहन नागटा तथा सचिव बलविंदर राणा ने कहा कि शिक्षा विभाग का प्रमोशन को लेकर रवैया लचर रहा है। उन्होने रोष व्यक्त करते हुए कहा है कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों के बावजूद सालों से प्रमोशन की राह देख रहे हैं। लेकिन अबतक न्यायालय के आदेशों की लगातार अवहेलना की जा रही है। इससे पीईटी अब निराश हो रहे हैं जिससे उनके भावी प्रत्याशाओं पर नकारात्मक संदेश जा रहा है।
प्रदेश अध्यक्ष मोहन नागटा ने सरकार से गुहार लगायी है कि शिक्षा विभाग जल्द से जल्द डी पी ई के 333 पदों को प्रमोशन से भरे। मोहन नागटा और बलविंदर राना ने जारी संयुक्त ब्यान में कहा है कि सरकार से बार-बार आग्रह करने के बावजूद विभाग इन प्रमोशन को बिना वजह लटका रहा है।