डीपीआईआईटी और आईसीआईसीआई बैंक में स्टार्टअप्स को समर्थन देने हेतु समझौता

0
15

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने आईसीआईसीआई बैंक के साथ देश के स्टार्टअप इकोसिस्टम को सशक्त बनाने के लिए अहम समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के तहत, आईसीआईसीआई बैंक स्टार्टअप इंडिया पोर्टल पर एक स्टार्टअप एंगेजमेंट प्रोग्राम शुरू करेगा, जो डीपीआईआईटी-मान्यता प्राप्त स्टार्टअप्स को मदद, मार्गदर्शन और पायलट अवसर प्रदान करेगा। बैंक मुंबई में स्थित अपनी एक्सेलेरेटर सुविधा के जरिए चुनिंदा स्टार्टअप्स को संरचित प्रशिक्षण, समर्पित कार्यस्थल और उद्योग विशेषज्ञों का मार्गदर्शन उपलब्ध कराएगा।

इसके अलावा, स्टार्टअप्स को आईसीआईसीआई बैंक की व्यावसायिक इकाइयों के साथ अपने उत्पादों का परीक्षण करने और उद्यम पूंजी फर्मों, निवेशकों तथा संभावित ग्राहकों के साथ नेटवर्किंग के अवसर भी मिलेंगे। डीपीआईआईटी के संयुक्त सचिव संजीव ने इस साझेदारी को स्टार्टअप्स के लिए प्रभावी और स्थायी समर्थन का माध्यम बताते हुए कहा कि यह भारत के तकनीकी और नवाचार आधारित औद्योगिक विकास को बढ़ावा देगा। आईसीआईसीआई बैंक, जो देश के प्रमुख निजी क्षेत्र के बैंकों में से एक है, की कुल संपत्ति 30 जून 2025 तक 21.23 लाख करोड़ रुपये से अधिक है, यह कदम स्टार्टअप इंडिया मिशन के तहत स्टार्टअप्स को विकास और नवाचार में सहायता देने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।