डीपीओ ने गायब किए विभाग के 9 लाख, बैठी जांच कमेटी, किया निलंबित

नाहन। जिला सिरमौर में विकास में जन सहयोग योजना के बजट में नौ लाख रुपये का गबन हुआ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सिरमौर DPO को फिलहाल निलंबित कर दिया गया है। उपायुक्त सिरमौर आर के गौतम ने एसी-टू-डीसी प्रियंका चंद्रा को मामले इस मामले में जांच अधिकारी नियुक्त कर फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं।

Ads

सिरमौर जिला योजना अधिकारी (DPO) दिनेश गुप्ता पर गबन के आरोप लग रहे हैं। बताया जा रहा है की DPO ने गबन के पैसे लगभग साढ़े सात लाख बेटे और डेढ़ लाख क्लर्क के खाते में जमा करवाएं है।

पिछले कई दिनों की जांच के बाद ये मामला सामने आया जिसके बाद गबन की गई विभाग के खाते में वापिस जमा करा दी गई। मामला सामने आने के बाद विभाग में खलबली मची हुई है।

गौरतलब है कि योजना के तहत राशि की मंजूरी उपायुक्त के स्तर पर होती है। इसके बाद जिला योजना अधिकारी द्वारा इस राशि को लाभार्थी को ट्रांसफर किया जाता है।

सूत्रों का कहना है कि इस मामले में विभाग को एक शिकायत भी मिली थी। इसी बीच प्रशासन
ने भी सरसरी तौर पर जांच में इस बात को पाया था कि वित्तीय अनियमितता हुई है।