डॉ. अभिषेक जैन ने सड़क निर्माण और टारिंग कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए

0
6

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला। लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. अभिषेक जैन ने शिमला जोन के तहत चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक के दौरान उन्होंने हाल ही में आई प्राकृतिक आपदाओं से क्षतिग्रस्त सड़कों की मुरम्मत के लिए विभाग द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की और कहा कि इन प्रयासों से प्रभावित क्षेत्रों में यातायात बहाली संभव हो सकी है। सचिव ने अधिकारियों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, नाबार्ड और सीआरआईएफ के तहत निर्माणाधीन सड़कों व टारिंग कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए और साथ ही उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा कि सड़क निर्माण के लिए दान में दी गई भूमि को आगामी 10 दिनों के भीतर विभाग के नाम दर्ज किया जाए। उन्होंने मौजूदा सड़कों के सभी रिकॉर्ड राजस्व अभिलेखों में अद्यतन करने पर भी बल दिया।

इस दौरान डॉ. जैन ने संबंधित अधिकारियों को कार्यालयों और विश्राम गृहों का नियमित निरीक्षण करने और निरीक्षण रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की प्रगति पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि वित्तीय अनुशासन सुदृढ़ हो और सभी अभिलेख व्यवस्थित रहें। उन्होंने कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा करने, गुणवत्ता बनाए रखने और उपलब्ध संसाधनों का सर्वोत्तम उपयोग सुनिश्चित करने की बात कही और इस बैठक में परियोजना प्रमुख मुख्य अभियंता एस. पी. जगोता, मुख्य अभियंता शिमला जोन सुरेश कपूर, मुख्य अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग अजय कपूर सहित शिमला जोन के सभी अधीक्षण अभियंता उपस्थित रहे है।