दीवान राजा
आनी। कोरोना संकट के बीच ड्यूटी निभा रहे नायकों की तारीफ हर जगह हो रही हैं। अपनी जान की परवाह न करते हुए ये कोरोना वरियर्स देश सेवा में जुटे हैं । आनी के कोठी क्षेत्र के चिकित्सक डॉ. ललित जो आयुष विभाग के तहत स्वास्थ्य केंद्र शवाड़ में बतौर एएमओ के पद पर तैनात है , दिन रात अपनी निस्वार्थ भाव से कोरोना महामारी के दौर में डीसीसीसी दलाश में ड्यूटी दे रहे हैं । अपने घर-परिवार से दूर रहकर डॉ. ललित अपनी टीम के साथ दूसरी बार यहां सेवा दे रहे है।
इससे पहले भी डॉ. ललित ने यहां सेवाएं दे थी । घर पर भांजे की शादी थी तो ऐसे में अपने कर्तव्य को पहले प्राथमिकता देते हुए अपने सगे भांजे की शादी में भी डॉ. ललित नहीं जा पाए थे । वहीं डॉ. ललित ने नाके के दौरान डेढ़ महीने तक लगे नाके में भी बेहतरीन ड्यूटी देकर सबका दिल जीता था । अभी भी डॉ.ललित 22 सितम्बर से 1 अक्तूबर तक दलाश में अपनी सेवाएं देकर लौटे हैं ।
डॉ. ललित एक चिक्तिसक होने के साथ साथ अव्वल दर्जे के समाजसेवी भी है । वह आये दिन ज़रूरतमन्दों की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं । डॉ. ललित के साथ डॉ. जमुना ,एमओ दलाश,फार्मासिस्ट संजीव, प्रेमवर्षा , प्रदीप व सुभाष शर्मा भी अपनी सेवाएं यहां देते रहते हैं । बता दें,संजीव और प्रेम वर्षा पति और पत्नी है जो पीएचसी डिगेढ़ जबकि प्रेम वर्षा पीएचसी शवाड़ में कार्यरत है ।
डॉ. ललित ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए स्वयं से ही जागरूक होना होगा । उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य,आयुष विभाग समेत प्रशासन ,पुलिस प्रशासन समेत तमाम अन्य कोरोना योद्धा दिन रात संक्रमण में अपने को डालते हुए जीवन और मौत की लड़ाई लड़ते हुए एक एक व्यक्ति को बचाने का प्रयास कर रहे हैं ।
सचमुच कोरोना महामारी के इस दौर में कोरोना युद्धाओं द्वारा बेहद अहम भूमिका निभाई जा रही है । जान पर खेलकर मरीजों का इलाज करने में चिकित्सक अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं ।
अपने घरों से दूर, परिवार से दूर रहकर अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभा रहे हैं ।