डॉ. राजीव बिंदल और जयराम ठाकुर ने प्रभावित इलाकों का किया दौरा

0
23

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

चम्बा /नूरपुर| हिमाचल प्रदेश में आई भारी प्राकृतिक आपदा के बाद राहत कार्यों में तेजी लाई जा रही है, इस क्रम में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल और नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चम्बा जिले के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। राहत सामग्री के पांच ट्रक नूरपुर से चम्बा के लिए रवाना होते ही दोनों नेता प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करने निकले। उन्होंने सर्वप्रथम भटियात विधानसभा क्षेत्र में हुए नुकसान का जायजा लिया और प्रभावित परिवारों से भेंट की। इसके बाद डलहौजी विधानसभा क्षेत्र पहुंचकर विस्थापित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की और कई स्थानों पर घरों की संपूर्ण क्षति और जमीन धंसने जैसी गंभीर स्थिति देखी गई, जिन पर पुनः मकान बनाना संभव नहीं है।

इस दौरान डॉ. बिंदल के साथ राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन, विधायक विपिन सिंह परमार, पूर्व विधायक विक्रम जरयाल, स्थानीय विधायक डीएस ठाकुर और चुराह विधानसभा के विधायक डॉ. हंसराज भी मौजूद रहे। डॉ. बिंदल ने बताया कि अगले दिन सुबह 9 बजे उन्होंने राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन, विधायकों विपिन सिंह परमार, हंसराज, डीएस ठाकुर, डॉ. जनकराज और पूर्व विधायक पवन नयर के साथ मिलकर चम्बा विधानसभा के प्रभावित स्थानों का भी दौरा किया और प्रभावितों को राहत सामग्री वितरित की गयी।

हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चम्बा जिले में हजारों घर पूर्ण या आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं और हजारों एकड़ भूमि तबाह हो चुकी है। जिले की कोई सड़क ऐसी नहीं बची जो प्रभावित न हुई हो, उन्होंने सरकार से मांग की कि राहत कार्यों में तेजी लाई जाए और सड़कों, पेयजल योजनाओं एवं बिजली आपूर्ति को जल्द से जल्द बहाल किया जाए। डॉ. बिंदल ने यह भी बताया कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राहत सामग्री का वितरण बड़े पैमाने पर किया है और अब न केवल प्रदेश बल्कि अन्य राज्यों से भी हिमाचल प्रदेश के लिए राहत सामग्री भेजी जा रही है, जिससे बाढ़ प्रभावितों को मदद मिल रही है।