आदर्श हिमाचल ब्यूरों
नाहन| नाहन विधानसभा क्षेत्र के गांव मिश्रवाला में भारी बारिश के कारण आई आपदा में 11 वर्षीय बालक दिवांश कुमार की मौत हो गई। इस घटना में एक अन्य बालक गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में भर्ती है। इस दुखद हादसे पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिन्दल ने गहरा शोक व्यक्त किया और प्रभावित परिवार से मिलकर हर संभव सहायता का भरोसा दिया। डॉ. बिन्दल ने बताया कि सिरमौर के पांवटा विकास खंड की अनुसूचित जाति बस्तियों में भारी बारिश के चलते घर की दीवार गिर गई, जिससे यह हादसा हुआ, दिवांश कुमार अपने पिता का इकलौता पुत्र था, जिसकी मृत्यु से पूरे इलाके में शोक की लहर है।
इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार और प्रशासन से तुरंत पीड़ित परिवार को आर्थिक और अन्य जरूरी मदद प्रदान करने का आग्रह किया। डॉ. बिन्दल ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि वह आपदा पीड़ितों की सहायता में जानबूझकर देरी कर रही है, जबकि केंद्र सरकार ने राहत राशि उपलब्ध करवाई है।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हरिपुर खोल और अगडीवाला में अभी भी प्रभावित परिवार पंचायत घर और स्कूलों में शरण लिए हुए हैं, लेकिन उन्हें सरकार की ओर से मदद का इंतजार है, उन्होंने कहा कि सरकार केवल फाइलों में उलझी है और पीड़ितों तक सहायता नहीं पहुंचा रही है। डॉ. बिन्दल ने कहा, “प्रदेश सरकार का रवैया निराशाजनक है, जबकि मंत्री और प्रभावशाली लोग केवल मीडिया में बयानबाजी कर रहे हैं।