आदर्श हिमाचल ब्यूरों
भोरंज। नगर पंचायत भोरंज के विभिन्न वार्डों की मतदाता सूचियों के प्रारूप का पूर्वालोकन और समीक्षा मिनी सचिवालय में आयोजित बैठक में किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता एसडीएम एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी शशिपाल शर्मा ने की, इस बैठक में नगर पंचायत क्षेत्र में शामिल की गई ग्राम पंचायतों के पूर्व जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
इस दौरान एसडीएम ने जानकारी दी कि नगर पंचायत भोरंज के अंतर्गत आने वाले वार्डों में मतदाताओं की मैपिंग का कार्य 8 सितंबर से 17 सितंबर तक संपन्न किया गया। इस प्रक्रिया के उपरांत मतदाता सूचियों का प्रारूप तैयार किया गया है, जिसे बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया, ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटियों को चिन्हित कर उन्हें समय रहते ठीक किया जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि प्रारूप में कुछ ऐसे मतदाता पाए गए हैं जिन्हें नगर पंचायत के किसी भी वार्ड में शामिल नहीं किया गया है। इन छूटे हुए मतदाताओं को शीघ्र ही सूची में जोड़ा जाएगा, ताकि मतदाता सूची पूर्णतः त्रुटिरहित और पारदर्शी बन सके। इस बैठक के माध्यम से निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करने और सभी योग्य मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करने पर विशेष बल दिया गया।