आदर्श हिमाचल ब्यूरो
आनी:- विकास खण्ड करसोग के अंतर्गत ग्राम पंचायत तुमन के विभिन्न गाँव की उपजाऊ भूमि को सिंचित करने के लिए जल शक्ति विभाग करसोग द्वारा चखाना से तुमन
उठाऊ सिंचाई योजना को स्वीकृति के बाद निविदा के द्वारा ठेकेदार के माध्यम से सिरे तो चढ़ाया जा रहा है. मगर प्राकलन के अनुसार जिन गाँवों के खेतों तक एचडीपी लाईन बिछाई जानी है. उसमें विभाग व सम्बन्धित ठेकेदार के ढुलमुल रवैये के कारण कार्य ठन्डे बसते में पड़ा है।
ग्राम सुधार सभा तुमन के प्रधान गोविंद शर्मा. जितेंद्र. कपिल. डिजू. प्रताप शर्मा. बसु. नरसिंह दास. राजू. टीडी शर्मा तथा धर्म पाल आदि का कहना है कि प्राकलन व निबिदा के अनुसार चखाना तुमन उठाऊ सिंचाई योजना में पहले सिर्फ ग्राम पंचायत तुमन के विभिन्न गाँव को जोड़ना ही शामिल था. मगर अब कुछ प्रभावशाली लोगों के दबाब के चलते.इस उठाऊ योजना से ग्राम पंचायत ग्वालपुर के गाँव ग्वालपुर व मैहच को जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. जो बिल्कुल सही नहीं है। तुमन गांव के लोगों का कहना है कि इस योजना का सीधा लाभ प्राकलन के अनुसार केवल ग्राम पंचायत तुमन के चयनित गाँवों को ही मिलना चाहिए ताकि इन गाँवों के ग्रामीणों को अपनी उपजाऊ भूमि की सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध हो सके।
https://youtu.be/lBhgP2d4xZA
ग्रामीणों ने इस संदर्भ में जल शक्ति विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया है कि ग्राम पंचायत तुमन के विभिन्न गाँव के लिए स्वीकृति चखाना तुमन उठाऊ सिंचाई योजना से कोई छेड़छाड़ न की जाए और योजना के अंतर्गत शेष बचे कार्य को जल्द निपटाकर इसे क्रियांवित किया जाए। अन्यथा ग्रामीणों को मजबूरन कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़े।