आदर्श हिमाचल ब्यूरों
मंडी। जिला कल्याण अधिकारी मंडी, समीर ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के सभी लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी (e-KYC) करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। जिन्होंने अभी तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है, उन्हें 10 नवम्बर, 2025 तक अपना ई-केवाईसी अवश्य करवा लेना होगा। अन्यथा उनकी पेंशन इस त्रैमास से रोक दी जाएगी।
इस दौरान समीर ने कहा कि लाभार्थी निकटतम आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर ई-केवाईसी करवा सकते हैं। उन्होंने सभी लाभार्थियों से अपील की कि वे समय पर प्रक्रिया पूरी करें ताकि पेंशन निर्बाध रूप से जारी रह सके।











