भूकंप के झटकों से दहला जिला मंडी, जानमाल का नुकसान नहीं

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

मंडी। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3ण्2 मापी गई। शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि जिला मंडी में भूकंप के झटके दो बजकर सात मिनट पर आए है। भूकंप का केंद्र मंडी से 13 किमी दक्षिण.दक्षिण पश्चिम में पांच किलोमीटर की गहराई में था। उन्होंने बताया कि मंडी के आसपास के इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए जिससे लोग भी काफी डर गए। हालांकि जानामाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

Ads