भूकंप के झटकों से हिला चंबा, रिक्टल स्केल में भूकंप की तीव्रता 2.7

0
5

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में शुक्रवार दोपहर को 12.15 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए है। मौसम विभाग केंद्र ने पुष्टि करते हुए बताया कि जिला चंबा में दोपहर को रिक्टर स्केल पर भकूंप की तीव्रता 2.7 मापी गई है। चंबा जिले में ही जमीन के पांच किमी अंदर भूकंप का केंद्र रहा है।
वहीं वैज्ञानिकों ने भी चेतावनी जारी की हैं कि हिमालय पर्वत में बड़ा भूकंप आ सकता हैं। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर आठ या उससे भी अधिक हो सकती है। वैज्ञानिकों का दावा है कि हिमालय के आसपास घनी आबादी वाले देशों में इससे भारी तबाही मच सकती है।