इको क्लब और एनएसएस इकाई ने राजकीय महाविद्यालय आनी ने चलाया पौधारोपण अभियान

दीवान राजा

Ads

आनी। राजकीय महाविद्यालय आनी में इन दिनों स्नातक छठे सत्र की परीक्षाएँ चल रही हैं, जो अब लगभग अपने अंतिम दौर में हैं। कोरोनाकाल में पूरी सतर्कता और सभी सुरक्षा-साधनों के साथ ये परीक्षाएँ आयोजित की जा रही हैं। सोमवार को महाविद्यालय के इको क्लब और एनएसएस इकाई से जुड़े कुछ सदस्यों ने अपनी अंतिम परीक्षा को यादगार बनाने का निर्णय लिया और सुबह के सत्र में परीक्षा देने के बाद दोपहर को महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण का कार्य किया। इन स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय के आसपास कुल 50 पौधे रोपे।

इनके द्वारा मुख्य रूप से लोकाट और बॉटलब्रश नामक पौधे रोपे गए। सभी सदस्यों ने सामान्य दूरी के नियम का पालन किया और चेहरे पर मास्क भी लगाए रखा। शिक्षक वर्ग में से इको क्लब के प्रभारी डॉक्टर जितेंद्र साहनी और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर कपूर चंद और सहायक अधिकारी प्रोफेसर अशोक शर्मा ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन तथा दिशा-निर्देशन किया।