आदर्श हिमाचल ब्यूरो
ज्वालामुखी। विधायक संजय रत्न ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गर्ल्स ज्वालामुखी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया तथा वर्ष भर में प्राप्त उपलब्धियां के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि वार्षिक उत्सव संस्थान में वर्षभर के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त उपलब्धियां के लिये सम्मानित करने का अवसर होता है। इसके आयोजन से छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ उनको प्रतिभा दिखाने का अवसर भी प्राप्त होता है।
विधायक ने अध्यापकों से विद्यार्थियों के लिए पथ प्रदर्शक की भूमिका निभाने का आह्वान किया और छात्रों की प्रतिभा की पहचान कर इन्हें ओर निखारने की दिशा में सकारात्मक शुरुआत करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि बच्चे ही हमारा भविष्य है और इन्हें निखारने तथा सवारने में सबसे बड़ा योगदान अध्यापकों का ही होता है।
यह भी पढ़े:- चेतन ब्रागटा ने किया हाटी समुदाय पर केंद्र सरकार का धन्यवाद, साधा प्रदेश सरकार पर निशाना
संजय रत्न ने कहा कि विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार होना भी जरूरी है । अभिभावकों का आह्वान करते उन्होंने कहा कि युवा वर्ग में संस्कृति एवं संस्कारों की भावना का भी समावेश किया जाना चाहिए जिससे सभ्य समाज की परिकल्पना धरातल पर उतरे । उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर अपने माता- पिता नाम रोशन कर गौरवांवित करना चाहिए। विकासात्मक कार्यों का जिक्र करते हुए विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र ज्वालामुखी में सड़क व्यवस्था को सुदृढ़ करने और चरणबद्ध तरीके से ग्रामीण क्षेत्रों को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए विशेष प्राथमिकता रखी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए सड़क बेहतर महत्वपूर्ण होती हैं।
उन्होंने इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रसंशा की और विद्यालय में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के अपनी ओर से 11 हजार देने की घोषणा की। इससे पहले पाठशाला के प्रधानाचार्या प्रवीण कुमारी ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।