आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने टिककर क्षेत्र के राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र गुजांदली का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि लगभग 18 लाख रुपए से निर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र से स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को घर द्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है।
इसके उपरांत शिक्षा मंत्री ने सामुदायिक भवन टिककर का शिलान्यास किया।
यह भी पढ़े:- इंद्र दत्त लखनपाल ने की ननावां में महिलाओं के हुनरमंद हाथों से बनी कलाकृतियों की सराहना
उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य लगभग 40 लाख रुपए से पूर्ण किया जाएगा, जिससे स्थानीय लोगों को यहां पर सामुदायिक आयोजन करवाने की सुविधा प्राप्त होगी। हंसाडी में अपने संबोधन में शिक्षा मंत्री ने कहा कि किसानों व बागवानों के उत्थान के लिए वर्तमान प्रदेश सरकार कृतसंकल्प है। क्षेत्र में सभी संभावनाओं को तलाश कर सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जाएगा ताकि क्षेत्र के लोगों को उसका लाभ प्राप्त हो सके।