शिक्षा मंत्री ने ‘थुन्दल गाथा’ एलबम गीत जारी किया

0
16

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला| राज्य के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बहुप्रतीक्षित लोक एलबम गीत ‘थुन्दल गाथा’ का विधिवत विमोचन किया। इस गीत की रचना और संगीत संयोजन युवा लोक कलाकार चिराग ज्योति माज्टा ने किया है। इस कार्यक्रम में मंत्री ने गीत की सराहना करते हुए कहा कि यह रचना क्षेत्र की प्राचीन संस्कृति, ऐतिहासिक विरासत और स्थानीय जीवनशैली का जीवंत चित्र प्रस्तुत करती है। ‘थुन्दल गाथा’ गीत शिमला के चौपाल विधानसभा क्षेत्र के थुन्दल गांव की करीब 700 वर्ष पुरानी लोकगाथा पर आधारित है। यह लोकगाथा गांव के मुखिया बिदन और तत्कालीन राजा के बीच हुए लगान विवाद से उपजे संघर्ष को दर्शाती है, जिसमें अंततः गांव को राजा की सेना द्वारा जलाए जाने और निवासियों के पलायन की ऐतिहासिक घटना को संगीतबद्ध किया गया है।

इस दौरान मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा, “मेरे पूर्वजों का संबंध भी थुन्दल गांव से रहा है और इस गीत के माध्यम से क्षेत्र की वीरता, संघर्ष और स्वाभिमान को सजीव करने का प्रयास सराहनीय है।” उन्होंने कहा कि इस तरह की रचनाएं स्थानीय लोक कथाओं, रीति-रिवाजों और परंपराओं को संजोने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने गीत के रचनाकार चिराग ज्योति माज्टा को स्वर्गीय मीना राम संघाईक की गाथाओं को पारंपरिक शैली में स्वरबद्ध करने के लिए बधाई दी, साथ ही संगीत निर्देशक सुरेंद्र नेगी, प्रमोटर गौरव गांगटा और स्थानीय विद्वान डॉ. गोपाल संघाईक की उपस्थिति में पूरी टीम को इस लोकसंगीत के प्रति समर्पण के लिए शुभकामनाएं दीं। मंत्री ने कहा कि ‘थुन्दल गाथा’ हिमाचल की लोक परंपराओं और सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल है, जो नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने में सहायक सिद्ध होगी।