शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने जुब्बल में दो नए पंचायत व सामुदायिक भवनों का किया लोकार्पण

0
11

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

जुब्बल। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर जुब्बल उपमंडल के नंदपुर पंचायत में उपस्थित हुए और 33 लाख रुपये की लागत से निर्मित नंदपुर पंचायत भवन तथा 22 लाख रुपये की लागत से बदियार सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने मौके पर निवासियों को बधाई दी और आशा व्यक्त की है कि इन भवनों से जनता और पंचायत प्रतिनिधियों को कार्य निष्पादन में सुविधा होगी। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि नंदपुर पंचायत के मलोग-पानसरी-बदियार मार्ग के लिए 7.50 करोड़ रुपये के वित्तपोषण हेतु NABARD को स्वीकृति भेजी जाएगी और शीघ्र इसका निर्माण शुरू होगा।

इस दौरान शिक्षा मंत्री ने जुब्बल-नावर-कोटखाई क्षेत्र में चल रहे बहुआयामी विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत, बागवानी और भवन निर्माण जैसी मूलभूत सुविधाओं में निरंतर सुधार किया जा रहा है। पहाड़ी क्षेत्रों में संपर्क सड़कों के निर्माण और बागवानी उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने डकैढ़ गांव में 17 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान और कोटखाई में नए केंद्रीय विद्यालय की स्थापना की जानकारी भी दी। रोहित ठाकुर ने बताया कि पब्बर नदी से जुड़ी 38 करोड़ रुपये की उठाऊ पेयजल योजना इस वित्तीय वर्ष के अंत तक पूरी हो जाएगी। इसके साथ ही 55 करोड़ रुपये से जुब्बल मंडल में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य कौशल मुंगटा, निदेशक हिमफेड भीम सिंह झौटा, पूर्व जिला परिषद सदस्य मोतीलाल सिथटा, स्थानीय प्रधान सुमन ठाकुर, बीडीसी सदस्य समीला जीकटा, बीडीओ जुब्बल करण ठाकुर, एसएचओ जुब्बल चेतन चौहान सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।