आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर 7 से 9 नवंबर तक जुब्बल-कोटखाई और ठियोग विधानसभा क्षेत्रों के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी। प्रवक्ता के अनुसार, मंत्री 7 नवंबर को प्रातः 10.30 बजे कड़ीवान में नाबार्ड-एमएलए प्राथमिकता योजना के तहत कड़ीवान से गलूं-उमलाद्वार सड़क निर्माण का भूमि पूजन करेंगे, इसके बाद वे पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और जनता की शिकायतें सुनेंगे।
इस दौरान 8 नवंबर को रोहित ठाकुर प्रातः 10.30 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, देहा (ठियोग) के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे गुरुकुल पब्लिक स्कूल, देहा के 25वें रजत जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं तथा जनता से संवाद करेंगे और 9 नवंबर को मंत्री प्रातः 10.30 बजे मांदल में रोहतान और जाखोर में जलापूर्ति योजना के लिए अतिरिक्त झरना स्रोत उपलब्ध कराने का भूमि पूजन करेंगे। इसके बाद वे ग्राम पंचायत मांदल के पंचायत भवन का शिलान्यास करेंगे और सामुदायिक केंद्र, जाखोर का उद्घाटन करेंगे। इसके उपरांत वे पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनता से मिलकर समस्याओं को सुनेंगे। मंत्री के इस तीन दिवसीय प्रवास का उद्देश्य क्षेत्र में विकास कार्यों की शुरुआत करना और जनता से सीधे संवाद स्थापित करना बताया गया है।











