शिक्षा मंत्री 14 को बटारगलु और 15 दिसम्बर को भूतली प्रवास पर

पूर्व मुख्य संसदीय सचिव व जुब्बल-नावर-कोटखाई से विधायक रोहित ठाकुर
पूर्व मुख्य संसदीय सचिव व जुब्बल-नावर-कोटखाई से विधायक रोहित ठाकुर

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

शिमला। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर 14 व 15 दिसम्बर को बटारगलु व भूतली के प्रवास पर रहेंगे। वह 14 दिसम्बर को प्रातः 11.30 बजे बटारगलु में कोहलारा-पंचगांव-एंटी रोड के उन्नयन कार्य का भूमि पूजन करेंगे। इसके उपरांत वह बटारगलु-टिकरी-सरायं-जुब्बड़ रोड का उद्घाटन करेंगे। इसके पश्चात् वह बटारगलु में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरथाटा तथा पटवार खाना बटारगलु की आधारशिला रखेंगे तथा पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और जनसमस्याएं भी सुनेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंउन्होंने=या कि 15 दिसम्बर को शिक्षा मंत्री प्रातः 11.30 बजे भूतली में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और क्षेत्र की जन समस्याएं सुनेंगे।