मंडी : सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ने से बुजुर्ग व 18 बकरियां पानी में बही 

मूसलाधार बारिश से कई रास्ते और सड़कें बंद, पेयजल आपूर्ति  भी बंद  

भारी बारिश से हुए नुकसान की तस्वीर
भारी बारिश से हुए नुकसान की तस्वीर

मौसम विभाग ने 25 और 26 जून को प्रदेश में भारी बारिश का किया ऑरेंज अलर्ट जारी

 

Ads

 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

 

शिमला । हिमाचल में बीते दो दिनों भारी बारिश ने काफी तबई मचा दी  है । जिला मंंडी के हर उपतहसील की ग्राम पंचायत सलापड़ कालोनी के सीयू गांव का 80 वर्षीय बुजुर्ग सौजू राम पुत्र काला राम अपनी 18 बकरियों को लेकर बीबीएमबी पावर हाउस सलापड़ के समीप चरा रहा था।अचानक सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ने से बुजुर्ग व 18 बकरियां पानी के तेज बहाव बह गई हैं। डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि लापता वृद्ध की तलाश हेतु सर्च अभियान जारी है।

 

यह भी पढ़े:- सिरमौर: भारी बारिश से गिरी नदी व पाल्लर खड्ड का बढ़ा जलस्तर, नजदीक बसे गांव में मंडराया खतरा 

 

इसके अलावा राजधानी शिमला में कई गाड़ियां मलबे में दब गई हैं। कई रास्ते और सड़कें बंद है।  बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया। परियोजनाओं में गाद आने से शिमला शहर के लिए गिरी से पेयजल आपूर्ति बंद हो गई है। भारी बारिश के कारण राजगढ़-नाहन रोड पर नेहर बाग के पास पंजाब रोडवेज की बस हवा में लटक गई। मौसम विभाग शिमला की माने तो 25 और 26 जून को प्रदेश में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।