चुनाव आयोग ने जारी की अधिसूचना, दस जनवरी को होगें पंचायत चुनाव, आचार संहिता लागू

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। हिमाचल प्रदेश में चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी करते हुए दस जनवरी को नगर पंचायत चुनाव और नगर परिषद् चुनाव 10 जनवरी को होगें। अधिसूचना जारी करते ही प्रदेश में आचार संहिता लागू की गई है। चुनाव के लिए प्रत्याशी 24, 26 और 28 दिसंबर को अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं तथा 29 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। जबकि 31 दिसंबर को प्रत्याशी अपना नामांकन वापिस ले सकते है। इसी दिन चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी।

Ads

24 दिसंबर तक पोलिंग बूथों की सूची जारी की जाएगी। 10 जवनरी 2021 को सुबह आठ से शाम चार बजे तक मतदान होगा और इसके बाद तुरंत नतीजे घोषित किए जाएंगे।  चुनाव की पूरी प्रक्रिया 12 जनवरी 2021 तक पूरी कर ली जाएगी। इस संबंध में राज्य चुनाव आयोग के सचिव सुरजीत सिंह राठौर ने अधिसूचना जारी की है।