सामान्य पर्यवेक्षक से कर सकते हैं चुनाव संबंधित शिकायतें

0
2
news
news
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
धर्मपुर(मंडी)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वरिष्ठ आईएएस अधिकारी श्याम लाल पूनिया को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लिए सामान्य पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किए गया है। उनका मोबाइल नंबर 93172-83159 है। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली मंडी जिला की धर्मपुर विधानसभा के आम लोग चुनाव से संबंधित कोई शिकायत उनके मोबाइल नम्बर पर कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त उनके ईमेल आईडी- श्यामलाल पूनिया एट द रेट आईएएस.एनआईसी.इन shyamlalpoonia@ias.nic.in पर भी शिकायत भेजी जा सकती है। श्याम लाल पूनिया सर्किट हाउस हमीरपुर के कमरा नंबर 105 में रुकेंगे। आम लोग चुनाव से संबंधित शिकायत के लिए स्वयं भी सर्किट हाउस हमीरपुर में सामान्य पर्यवेक्षक से संपर्क कर सकते हैं।