राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासघं के अखिल भारतीय अधिवेशन में हुए चुनाव

0
2

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला । .राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासघं के अखिल भारतीय अधिवेशन में हुए चुनाव में हिमाचल से विपिन कुमार डोगरा को राष्ट्रीय सगंठन मन्त्री, गोपाल दत्त शर्मा को राष्ट्रीय उपाघ्यक्ष , चमन लाल कलवान को राष्ट्रीय मन्त्री ,  सुरेश कुमार को राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य,एवं नरेश ठाकुर राज्य प्रधान,उमेश कुमार राज्य महामन्त्री को पद्देन राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य चुना गया ।
सभी को र्हादिक बधाई एवं शुभ कामनायें ।