आदर्श हिमाचल ब्यूरो
रोहड़ू ।बिजली कर्मियों द्वारा एचपीएसईबी के 17वें महाधिवेशन में प्रदेश उप- महामंत्री निर्वाचित होने पर यूनिट रोहड़ू द्वारा भव्य स्वागत किया गया और शुभकामनाएं दी। यूनिट सचिव खुशी राम ठाकुर और वरिष्ठ उपप्रधान भीष्म ठाकुर ने बताया कि प्रशान्त शर्मा इससे पूर्व 4 बार स्टेट ज्वाइंट सेक्रेटरी रहे और यूनियन की लड़ाई में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।। इस मौके पर कर्मियों को संबोधित करते हुए प्रशान्त शर्मा ने बताया कि आज बिजली बोर्ड कठिन दौर से गुजर रहा है और यूनियन में नई जिम्मेवारी का पूरी तरह से निर्वहन करेंगे।
इस मौके पर पर एचपीएसईबी एंप्लॉयज यूनियन के केंद्रीयकारिणी के दीपराज शर्मा, जिला संघठन स्चीव एन डी शर्मा, केंद्रीकारिणी के सदस्य ईश्वर बांशटू, रविंद्र जस्टा, सीता राम, राज कुमार रेटका के साथ रोहड़ू यूनिट के वरिष्ठ उपप्रधान भीष्म सिंह ठाकुर, सचिव खुशी राम ठाकुर, यूनिट उपप्रधान सीता राणा, निशा शर्मा, उपप्रधान रोशन चौहान, मुख्य संगठन सचिव प्रेम शर्मा, मुख्य सलाहकार सरदार सिंह घमटा, सलाहकार जगदीश चंद चौहान और सुरमीला सारटा के साथ साथ यूनिट के अन्य पुरुष और महिला कर्मचारी मौजूद रहे। यह जानकारी रोहड़ू यूनिट के सचिव कपिल शर्मा ने दी।