आदर्श हिमाचल ब्यूरों
हमीरपुर। विद्युत उपमंडल लंबलू के सहायक अभियंता ज्ञान चंद भाटिया ने बताया कि 9 अक्तूबर को लाइनों की आवश्यक मरम्मत और पेड़ों की काट-छांट के कारण गसोता, बालू, भ्यूंट, ब्रालू, भरठयाण, बडोल, पट्टा, झमरेडा, कोहीं, लगवाण, हवानी, थाना, बफड़ीं, हरनेड एवं आसपास के क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
इस दौरान सहायक अभियंता ने यह भी बताया कि यदि 9 अक्तूबर को मौसम खराब रहा तो मरम्मत का कार्य 10 अक्तूबर को किया जाएगा। जनता से असुविधा के लिए क्षमा याचना की गई है।