आदर्श हिमाचल ब्यूरों
हमीरपुर| विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर में 21 सितंबर को जरूरी मरम्मत कार्य, खंभा बदलने और पेड़ों की कटाई के कारण अणु कलां, पूल्ड कॉलोनी, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, उपायुक्त कार्यालय, गांधी चौक, अप्पर बाजार, लोअर बाजार, नादौन चौक, वार्ड नंबर 5 से 10, फॉरेस्ट कॉलोनी, ठाकुर नर्सिंग होम, बस स्टैंड, हमीर होटल, एचआरटीसी वर्कशॉप, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, नाल्टी चौक, एम पब्लिक स्कूल, बाईपास, हमीरपुर पब्लिक स्कूल, मोरिंगा मॉल, लोअर, मिडल और अप्पर गौड़ा, सीवरेज प्लांट, उसयाना, लोहारड़ा, भोटा चौक, न्यू रोड, आयुर्वेदिक अस्पताल, मेडिकल कालेज अस्पताल, हथली खड्ड, घनाल खुर्द, फायर स्टेशन, सीएमओ ऑफिस, पुलिस लाइन, प्रतापनगर, बराड़ बल्ह, प्रताप गली, गांधी गेट, पुलिस स्टेशन, अणु पंचायत घर, घनाल एवं आसपास के क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी। इस दौरान सहायक अभियंता सौरभ राय ने बताया कि अगर 21 सितंबर को मौसम खराब रहा तो यह कार्य 28 सितंबर को किया जाएगा।