कोट, कलंझड़ी, दरकोटी, मोहीं, रोपा में 15 को बंद रहेगी बिजली

0
3
विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

हमीरपुर। विद्युत उपमंडल टौणीदेवी के अंतर्गत ठाणा दरोगण में 15 मई को विद्युत लाइन और ट्रांसफार्मर बदलने के कार्य के चलते गांव ठाणा दरोगण, दरकोटी, मोहीं, रोपा, कोट, कलंझड़ी, सराहकड़, कराड़ा, ढनवान और आसपास के गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी। सहायक अभियंता दीपक चौहान ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।