आदर्श हिमाचल ब्यूरों
हमीरपुर। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर में 23 अगस्त को लाइनों एवं उपकरणों की आवश्यक मरम्मत और पेड़ों की काट-छांट के कार्य के चलते अप्पर, मिडल और लोअर गौड़ा, गौतम फार्मेसी कालेज, बसंत रिजॉर्ट्स, हमीर अस्पताल, खुंडडी, हमीरपुर पब्लिक स्कूल, मोरिंगा मॉल, रिलायंस टॉवर, दुलेहड़ा, घरथेड़ी, उसयाना, लोहारडा, वार्ड नंबर 9 और 10 तथा आसपास के क्षेत्रों में सुबह 10 से सायं 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। इस दौरान सहायक अभियंता सौरभ राय ने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।