आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर में एक बड़ा बदलाव किया गया है। एलन मस्क ने ट्विटर का लोगो बदल दिया है। अब ट्विटर से ब्लू बर्ड गायब हो चुकी है। इस बदलाव के बाद से यूजर्स हैरान हैं। कंपनी ने डॉगी को अपना नया Logo बनाया है। इसको लेकर एलन मस्क ने ट्वीट भी किया है। जिसके बाद कहा जा रहा है कि अब डॉगी ही ट्विटर का Logo होगा।
यह भी पढ़े:-आउटसोर्स कर्मचारियों का अनुबंध खत्म होने को लेकर सदन में विपक्ष का हंगामा, किया वॉकआउट
सोमवार रात से यूजर्स को ट्विटर अकाउंट पर नीली चिड़िया की जगह एक कुत्ता नजर आ रहा है। इस लोगों को देखकर यूजर्स शॉक्ड हो गए। देखते ही देखते ट्विटर पर #DOGE और #TwitterLogo ट्रेंड करने लगा। पहले यूजर्स को लगा कि ट्विटर हैक हो गया है। हालांकि कुछ देर बाद Elon Musk ने ट्वीट कर स्पष्ट कर दिया।एलन मस्क ने मंगलवार रात करीब 12.20 बजे एक फोटो ट्वीट की। जिसमें एक कुत्ता कार की ड्राइविंग सीट पर बैठा है। वह ट्रैफिक पुलिस को अपना लाइसेंस दिखा रहा है। इस लाइसेंस में नीली चिड़िया की फोटो है। जिसके बाद डॉगी पुलिस ने कह रहा है कि ये पुरानी फोटो है। एलन के इस ट्वीट के बाद सभी तरह के कसायों पर विराम लग गया। ये क्लियर हो गया कि Logo में बदलाव Elon Musk ने किया है।