कर्मचारी नहीं कर सकेगें अपनी मनमानी, आईजीएमसी में अब बायोमीट्रिक मशीन पर लगेगी हाजिरी

0
3

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में अब बायोमीट्रिक मशीन पर कर्मचारियों की हाजिरी लगेगी। इसके लिये अस्पताल प्रबंधन ने एमएस दफ्तर में मशीनें लगा दी हैं तथा हाजिरी लगनी भी शुरू हो गयी है। आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 राहुल राव ने बताया कि एमएस दफ्तर के कर्मीए नर्सेंए सैनिटेशन समेत 400 से अधिक कर्मचारियों की बायोमीट्रिक मशीन पर हाजिरी लगाई जा रही है। वहीं
आईजीएमसी प्रबंधन का कहना है कि आईजीएमसी में डॉक्टर पहले ही बायोमीट्रिक मशीन पर हाजिरी लगा रहे थे।

यह भी पढ़े:- विजिलेंस ब्यूरो ने पीएसपीसीएल के जेई को 20 हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोप में किया गिरफ्तार

दरअसल, बायोमीट्रिक मशीन में हाजिरी लगाने से किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आती है। ऐसे में अब प्रबंधन ने मशीनें लगा दी हैं। हालांकि दूसरी ओर अस्पताल के सुरक्षा कर्मी इसका विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि अस्पताल में अन्य कर्मी हाजिरी नहीं लगा रहे हैं। ऐसे में अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि उन्होंने इस बारे में चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर को कर्मचारियों को इस बारे में सूचना देने को कहा है जिससे कि कर्मचारियों की हाजिरी बायोमीट्रिक तरीके से लगेे।